Breaking News Weapons

स्ट्रेटेजिक फोर्स ने किया अग्नि-5 का परीक्षण, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

दुनिया में मचे संघर्ष के बीच भारत के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. देश की सबसे लंबी दूरी पर मार करने वाली मिसाइल है अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया है. भारत ने रक्षात्मक ताकत बढ़ाते हुए ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज से अपनी अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. 

इस परीक्षण को भारत के स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड के तत्वावधान में पूरा किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्नि 5 मिसाइल अपने परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मानकों पर खरी उतरी है.

अग्नि 5 मिसाइल की खूबियां बनाती हैं इसे खास

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई अग्नि-5 भारत की सबसे ताकतवर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. ये मिसाइल परमाणु बम को अपने साथ ले जाने में सक्षम है और इसकी रेंज करीब 5000 किलोमीटर तक की है. अग्नि 5 मिसाइल अग्नि सीरीज की सबसे एडवांस मिसाइल है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस 17 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी मिसाइल है.

अग्नि-5 की मारक क्षमता पाकिस्तान और चीन के सबसे उत्तरी हिस्से के साथ-साथ यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया तक की है. इसे देश की दीर्घकालिक सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए विकसित किया गया है.

एमआईआरवी तकनीक से लैस है अग्नि 5

अग्नि-5 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है एमआईआरवी टेक्नोलॉजी. एमआईआरवी मतलब मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल. यानि इस तकनीक के तहत एक ही मिसाइल अपने साथ कई परमाणु हथियार ले जाकर हमला कर सकती है जिससे अलग-अलग टारगेट को निशाना बनाया जा सकता है. 

अग्नि 5 का निर्माण मॉडर्न नेविगेशन, मार्गदर्शन, वारहेड और इंजन तकनीक के साथ किया गया है. ये मिसाइल की मारक क्षमता और सटीकता को बेहतर करती है.

अग्नि 1 से लेकर अग्नि 4 मिसाइलों की रेंज 700 किमी से 3,500 किमी तक है और पहले ही तैनात की जा चुकी हैं. इस ताकत को बढ़ाते हुए अग्नि 5 की रेंज 5000 किलोमीटर है.

स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) ने इस मिसाइल का परीक्षण अपने आयुद्ध-भंडार से किया है. स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के तहत सफल परीक्षण ने लंबी दूरी की मिसाइल प्रणालियों में भारत की बढ़ती तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ाया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.